करण जौहर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. एक इंटरव्यू में डायरेक्टर ने ऑनलाइन हेट, मूवी माफिया टैग और कंगना रनौत पर बात की.
ट्रोलिंग पर क्या बोले करण
करण ने बताया पैनडैमिक के बाद उन्होंने जो भी ट्रोलिंग झेली, उसका उनकी मां हीरू जौहर पर बुरा असर पड़ा. उन्हें मिलने वाली नफरत ने उनकी मां को परेशान किया.
फिल्ममेकर ने बताया कैसे ट्रोलिंग के बीच उन्होंने खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए एक मजबूत मोर्चा संभाला.
करण ने कहा- बीते 3 सालों में मुझे बहुत नफरत मिली. इसने मेरी मां पर बहुत बुरा प्रभाव डाला. मैंने उन्हें सचमुच नफरत के नीचे ढहते हुए देखा है. वोटीवी देख रही थीं, ऑनलाइन चीजें पढ़ रही थीं.
वो टीवी एंकर्स को चीखते-चिल्लाते और भयानक बातों को कहते हुए सुनती थीं, वो लोग बिना किसी कारण के मुझे बुरा इंसान बना रहे थे. ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसे लोग भी थे, जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया.
कंगना रनौत ने करण को बॉलीवुड का माफिया बताया था. दोनों की स्टार वार लंबी चली और आज तक चल रही है. करण ने बताया कैसे उन्होंने निगेटिविटी से डील किया.
वो कहते हैं- मुझे तब लचीला होना था, क्योंकि मुझे अपनी मां, परिवार और अपने लिए स्ट्रॉन्ग होना था. ये सब होने के बाद आप एक तरह से नेक्ड फील करते हैं.
आपको लगता है अभी तो कपड़े उतार दिए हैं सबने, अभी क्या छुपाना, किससे लड़ना? लोग बिना जाने जजमेंट पास करते हैं.
वर्कफ्रंट पर करण हालिया रिलीज फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की सक्सेस से खुश हैं. मूवी से करण ने 7 साल बाद डायरेक्शन में कदम रखा. मूवी वर्ल्डवाइड 200 करोड़ कमा चुकी है.