22 कैरेट गोल्ड सेट-95 हजार का फोन, लाखों में कॉफी हैम्पर की कीमत, करण ने दिखाई झलक

25 JAN 2023

Credit: instagram

करण जौहर के शो कॉफी विद करण में आने का क्रेज हर सेलिब्रिटी को रहता है, लेकिन शो में मिलने वाले गिफ्ट हैम्पर की अपनी अलग ही फैन फॉलोइंग है. 

कॉफी हैम्पर में क्या-क्या

जहां शो पर सेलिब्रिटीज अपनी लाइफ को लेकर कई खुलासे करते दिखते हैं, वहीं करारा जवाब देकर हैम्पर के लिए फाइट भी करते हैं. 

हर सीजन लाखों की कीमत वाले इस हैम्पर में कई बदलाव होते हैं. लोग जानने को बेकरार रहते हैं कि इसमें आखिर शामिल क्या क्या होता है. 

करण जौहर ने हर एक गिफ्ट को ओपन कर दिखाया और बताया कि इसे उनकी मां हीरू जौहर और डियर फ्रेंड दिप्ति गोएंका ने तैयार किया है. 

करण ने सबसे पहले ज्वैलरी बॉक्स दिखाया और बताया कि ये उन्ही के ब्रांड त्यानी का एमराल्ड सेट है जो कि 22 कैरेट गोल्ड से बना है और इसकी कीमत एक लाख से भी ज्यादा है.

इसके अलावा हैम्पर में गो प्रो कैमरा है जिसका प्राइस 30 से 35 हजार है. वहीं 30 हजार की कीमत वाले सोनोस के वायरलेस स्पीकर शामिल हैं.

शो में अक्सर रैपिड फायर के दौरान करण के हाथ में दिखने वाला गूगल पिक्सल 8 प्रो भी है, जिसका मार्केट प्राइस 95 हजार तक का है. 

वहीं हैम्पर में 60 हजार की कीमत वाला Theragun PRO मसाजर गन और 8 हजार की रेंज से शुरू होने वाला लिबरा परफ्यूम भी मौजूद है.

इसके अलावा लग्जूरियस बॉडी वॉश जेल, नाइफ, स्पून सेट, चॉकलेट्स, डेट्स, हनी के अलावा कॉफी मग जैसी चीजें भी शामिल है.