Gay हैं करण जौहर? सेक्सुअलिटी का खोला राज, बताया किसपर है क्रश

9 July 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

करण जौहर फिल्मी दुनिया के साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. Threads लॉन्च होते ही उन्होंने बिना देरी करे इसे जॉइन कर लिया. 

करण ने खोले राज

करण ने शनिवार को थ्रेड पर ‘Ask Karan Anything’ सेशन रखा, जहां लोगों ने उनसे उनकी सेक्सुअलिटी, क्रश और पर्सनल लाइफ को लेकर कई सवाल किए.

करण ने थ्रेड पर लिखा था- , “AKA! Ask Karan Anything!!! मुझे उन सवालों का जवाब देने में खुशी होगी, जिनसे मैं घबरा जाता हूं और शरमा जाता हूं. मेरे थ्रेडर्स 10 मिनट के लिए मैं यहां हूं.

करण के पोस्ट करते ही एक यूजर ने उनसे पूछा- आप गे हो? ये बात सही है क्या? यूजर के इस कमेंट पर करण ने लिखा- क्या आप इंटरेस्टेड हो?

करण से अन्य यूजर ने पूछा- आपको किस बात का पछतावा है? इसपर  करण ने जवाब दिया- मुझे कभी भी मेरी फेवरेट श्रीदेवी मैम संग काम करने या उन्हें डायरेक्ट करने का मौका नहीं मिला.

करण से एक दूसरे यूजर ने उनके बॉलीवुड क्रश के बारे में भी पूछा, हालांकि, उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

एक अन्य यूजर ने करण से धर्मा प्रोडक्शन और शाहरुख के साथ में काम करने को लेकर भी सवाल किया, जिसपर करण ने काफी अतरंगी जवाब दिया. उन्होंन कहा- मुझसे कोई सीक्रेट मत पूछो, मैं तुमसे कोई झूठ नहीं बोलूंगा.

करण जौहर की बात करें तो वो इन दिनों अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को प्रमोट करने में बिजी हैं.

इस फिल्म के साथ करण 6 साल बाद डायरेक्शन में वापसी कर रहे हैं. फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में हैं. फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी.