सारा अली खान बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस हैं. सारा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ऐ मेरे वतन' को लेकर चर्चा में हैं.
गोवा में आयोजित IFFI 2023 में करण जौहर ने सारा की फिल्म के नए मोशन पोस्टर को रिलीज किया.
इवेंट में करण ने बताया कि उनका अगला मिशन सारा अली खान के लिए एक लड़का ढूंढकर उनकी शादी कराना है.
करण ने मजाकिया अंदाज में कहा कि उनके अंदर मैच मेकर क्वीन सीमा तपारिया छिपी हैं. वो एक पंजाबी आंटी की तरह हैं, जो लोगों को एक साथ जोड़ना चाहते हैं.
करण जौहर ने ये भी कहा कि सारा अली खान की शादी कराना उनका अगला मिशन है. उन्होंने हंसते हुए ये भी बताया कि इस तरह के मेनिफेस्टेशन उनके शो के काउच पर ही पूरे होते हैं.
इस बारे में बात करते हुए करण ने आगे कहा- जिन लोगों ने उस काउच पर बातें शेयर की हैं, वो पूरी हुई हैं. करण ने सारा से भी पूछा- क्या ये सच नहीं है? ये सुनकर वो खूब हंसने लगीं.
बता दें कि सारा अली खान ने पिछले साल कॉफी विद करण शो में कहा था कि वो रणबीर और आलिया भट्ट की तरह काफी इंटीमेट तरीके से शादी करना चाहती हैं.
लव लाइफ की बात करें तो सारा अली खान एक्टर कार्तिक आर्यन संग रिलेशनशिप में रह चुकी हैं. हालांकि, दोनों का रिश्ता लंबा चल नहीं पाया.
सारा को अब अपने ड्रीम पार्टनर का इंतजार है. देखते हैं कि सारा को कब उनके सपनों का शहजादा मिलता है.