8 मई 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
करण जौहर बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर हैं. अपनी जिंदगी में उन्होंने बहुत-सी दिक्कतों का सामना किया है. एक वक्त पर उनकी बॉडी, आवाज, चलने के तरीके संग अन्य चीजों का मजाक उड़ाया जाता था.
करण जौहर ने राज शमानी संग बातचीत के दौरान बताया कि उनके पेरेंट्स ने उन्हें सेफ स्पेस दिया. इतना ही नहीं, करण ने दो सालों तक अपनी आवाज को बदलने के लिए ट्रेनिंग ली थी.
उन्होंने कहा, 'मैंने हमेशा दुनिया और वो मेरे बारे में क्या कहते हैं इसका सामना किया है. मुझे याद है मैं एक पब्लिक स्पीकिंग क्लास के लिए गया था.'
'जो लोग मुझे सिखा रहे थे उन्होंने क्लास के बाद मुझे रोका और कहा था- दुनिया में, समाज में आपको बहुत प्रॉब्लम होगी क्योंकि आपकी आवाज लड़कियों जैसी है. उसमें आप बैरीटोन लाओ. उसके लिए हम आपको वॉइस एक्सरसाइज देंगे.'
करण ने कहा कि उन्होंने इन क्लासेज के बारे में अपने पिता यश जौहर से झूठ बोला था, क्योंकि वो इसे लेकर शर्मिंदा थे. उन्होंने कहा, 'दो साल तक मैं गया वो क्लास ताकि अपनी आवाज में बैरीटोन ले आऊं, तो मेरी आवाज मर्दों जैसी हो जाए.'
'मैंने अपने पिता से कहा था कि मैं कंप्यूटर क्लास जाता हूं क्योंकि मुझे उन्हें बताने में शर्म आ रही थी कि मैं ये कर रहा हूं. उन्होंने मुझे सिर्फ बैरीटोन ही नहीं सिखाई, बल्कि चलने का तरीका भी सिखाया. मैस्क्युलिन बनाना सिखाया.'
'आज मैं ये सलाह कभी किसी को न दूं. मैं कहूंगा अगर आप एक तरह से चलते हो तो चलो. जिस तरह बात करते हो करो. अपने आप को किसी की तरह बनाने की जरूरत नहीं है.'