करण जौहर अपनी फिल्मों और चैट शो के सह-साथ अपने फैशन सेंस और फोटो खिंचवाने के अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है.
एक वक्त था जब लोगों में पाउट करके फोटो खिंचवाने का चलन शुरू हुआ था. इस चलन को करण ने अभी तक बरकरार रखा हुआ है. इसी के साथ अब वो पाउटी लिप्स के लिए लिपस्टिक बेचने को तैयार हैं.
प्रोड्यूसर ने एक मेकअप ब्रैंड के साथ हाथ मिला लिया है. ब्रैंड के साथ मिलकर अब करण जौहर लिपस्टिक बना रहे हैं. जल्द ही आप इन्हें खरीद भी पाएंगे.
इसी से जुड़ी एक वीडियो भी करण जौहर ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. वीडियो में उन्हें एक्ट्रेस आकांक्षा रंजन कपूर को पाउट करना सिखाते देखा जा सकता है.
karan johar x myglamm
karan johar x myglamm
वीडियो के अंत में करण बताते हैं कि उन्होंने एक ब्रैंड के साथ मिलकर पाउटी लिप्स के लिए लिपस्टिक तैयार की हैं. इन्हें लगाकर आप भी कॉन्फिडेंस के साथ फोटो के लिए पाउट कर पाएंगे.
'कॉफी विद करण 8' के एक एपिसोड में करीना कपूर ने करण जौहर को उनके पाउट करके फोटो खिंचवाने के अंदाज को लेकर बातें भी सुनाई थीं. करीना का कहना था कि ये तरीका बहुत पुराना हो गया है.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इन दिनों करण को अपने चैट शो पर देखा जा सकता है. उनकी बनाई फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' इसी साल रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की.