सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है. मूवी मंगलवार को 400 करोड़ कमाने वाली है.
गदर 2 पर क्या बोले करण जौहर?
फिल्म इंडस्ट्री से गदर 2 को सपोर्ट मिल रहा है. कई सितारों ने सनी की मूवी की तारीफ की है. इस फेहरिस्त में करण जौहर का नाम भी शामिल हो गया है.
करण ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में गदर 2 की तारीफ की है. फिल्म के सक्सेसफुल बॉक्स ऑफिस बिजनेस पर भी उन्होंने रिएक्ट किया है.
उन्होंने कहा- गदर ने सभी के होश उड़ा दिए हैं. ये मूवी 2001 में भी सक्सेफुल रही थी और अब 2023 में भी हर रिकॉर्ड तोड़ रही है. मैं सिंगल स्क्रीन्स के लिए खुश हूं.
करण से पूछा गया अगर सनी देओल का फोन उनके हाथ लग जाए तो वो किसे मैसेज करेंगे? उन्होंने कहा- मैं पूरी फिल्म इंडस्ट्री को मैसेज करूंगा और उन्हें बताऊंगा 'ऐसे गदर मचाया जाता है'.
हिंदी सिनेमा के फिर से बाउंस बैक करने पर करण जौहर काफी खुश हैं. उनके मुताबिक, बॉलीवुड वर्सेज साउथ सिनेमा जैसा कुछ नहीं है.
करण ने अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 की भी तारीफ की. सेक्स एजुकेशन पर बेस्ड फिल्म के कॉन्सेप्ट की उन्होंने सराहना की.
फिल्ममेकर ने कंगना रनौत की मूवी इमरजेंसी देखने की इच्छा जताई. वो इसे देखने के लिए एक्साइटेड हैं.
वर्कफ्रंट पर करण की हालिया रिलीज 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने दमदार परफॉर्म किया. आलिया-रणवीर की मूवी ने शानदार कमाई की.