फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. अब इसके डायरेक्टर करण जौहर ने आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के पहले लुक टेस्ट को शेयर किया है.
आलिया-रणवीर का लुक टेस्ट
करण की शेयर की फोटो में रणवीर और आलिया मैचिंग रेड आउट्फिट में साथ खड़े हैं. डायरेक्टर ने बताया कि ये तस्वीर तब की है जब रॉकी और रानी के लुक फाइनल किए जा रहे थे.
फोटो में रणवीर ने प्रिंटेड रेड शर्ट पहनी है तो वहीं आलिया रेड ब्लाउज के साथ येलो और रेड साड़ी पहने खड़ी हैं. उनके माथे पर काली बिंदी है.
इस लुक के सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे रिजेक्ट कर दिया है. यूजर्स का कहना है कि दोनों का लुक काफी निराश करने वाला है.
एक यूजर ने कमेंट किया, 'वो देखने में राम (राम-लीला) लग रहे हैं और वो देखने में ईशा (ब्रह्मास्त्र).' दूसरे ने लिखा, 'इनकी जोड़ी को लेकर मैं श्योर नहीं हूं. रणवीर के साथ किसी दूसरी एक्ट्रेस को लेना चाहिए था.'
एक और यूजर ने कमेंट किया, 'दोनों के बीच में कोई केमिस्ट्री ही नहीं है और ये लुक भी उन्हें सूट नहीं कर रहा.' एक और ने लिखा, 'करण और फराह की जोड़ी इनसे ज्यादा अच्छी है.'
कारण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' एक लव स्टोरी होने के साथ-साथ फैमिली ड्रामा भी है. रणवीर इसमें रॉकी रंधावा का रोल निभा रहे हैं.
वहीं आलिया इसमें रानी चटर्जी के किरदार में हैं. एक्ट्रेस शबाना आजमी, रानी की दादी बनी हैं. तो वहीं धर्मेंद्र और जया बच्चन, रॉकी के दादा-दादी हैं.
फिल्म का टीजर कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ था, जिसे काफी पसंद किया गया. 28 जुलाई को मूवी सिनेमाघरों में रिलीज होगी.