alia bhatt and ranveer singh 12

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से सामने आया आलिया-रणवीर का लुक टेस्ट, यूजर्स ने कर दिया रिजेक्ट

AT SVG latest 1

1 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

alia 3

फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. अब इसके डायरेक्टर करण जौहर ने आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के पहले लुक टेस्ट को शेयर किया है.

आलिया-रणवीर का लुक टेस्ट

alia bhatt and ranveer singh 7

करण की शेयर की फोटो में रणवीर और आलिया मैचिंग रेड आउट्फिट में साथ खड़े हैं. डायरेक्टर ने बताया कि ये तस्वीर तब की है जब रॉकी और रानी के लुक फाइनल किए जा रहे थे. 

alia bhatt and ranveer singh 12

फोटो में रणवीर ने प्रिंटेड रेड शर्ट पहनी है तो वहीं आलिया रेड ब्लाउज के साथ येलो और रेड साड़ी पहने खड़ी हैं. उनके माथे पर काली बिंदी है.

alia bhatt and ranveer singh 11

इस लुक के सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे रिजेक्ट कर दिया है. यूजर्स का कहना है कि दोनों का लुक काफी निराश करने वाला है.

rocky aur rani ki prem kahani posters 6

एक यूजर ने कमेंट किया, 'वो देखने में राम (राम-लीला) लग रहे हैं और वो देखने में ईशा (ब्रह्मास्त्र).' दूसरे ने लिखा, 'इनकी जोड़ी को लेकर मैं श्योर नहीं हूं. रणवीर के साथ किसी दूसरी एक्ट्रेस को लेना चाहिए था.'

alia 1

एक और यूजर ने कमेंट किया, 'दोनों के बीच में कोई केमिस्ट्री ही नहीं है और ये लुक भी उन्हें सूट नहीं कर रहा.' एक और ने लिखा, 'करण और फराह की जोड़ी इनसे ज्यादा अच्छी है.'

alia bhatt and ranveer singh 9

कारण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' एक लव स्टोरी होने के साथ-साथ फैमिली ड्रामा भी है. रणवीर इसमें रॉकी रंधावा का रोल निभा रहे हैं.

alia bhatt and ranveer singh 10

वहीं आलिया इसमें रानी चटर्जी के किरदार में हैं. एक्ट्रेस शबाना आजमी, रानी की दादी बनी हैं. तो वहीं धर्मेंद्र और जया बच्चन, रॉकी के दादा-दादी हैं.

rocky aur rani ki prem kahani posters 3

फिल्म का टीजर कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ था, जिसे काफी पसंद किया गया. 28 जुलाई को मूवी सिनेमाघरों में रिलीज होगी.