एकतरफा प्यार में करण जौहर, छलका दर्द, बोले- इससे कमबख्त कोई चीज न बनी है...

8 May 2025

Credit: Karan Johar

करण जौहर ने बॉलीवुड को भले ही कई रोमांटिक लव स्टोरी बेस्ड फिल्में दी हों, लेकिन इनकी पर्सनल लाइफ में एक तरफा प्यार का दर्द ये झेल चुके हैं. 

करण का टूटा दिल

हाल ही में एक इंटरव्यू में करण ने बताया कि एक तरफा प्यार करना और दिल टूटना बहुत दुखद होता है. दुनिया की ये शायद सबसे खराब फीलिंग है. 

जब किसी को जिंदगी में प्यार नहीं मिलता तो वो टूट जाता है. और जब प्यार एक तरफा हो तब तो वो सबसे ज्यादा खराब बात होती है. मैं हमेशा अपने सीने में एक दर्द महसूस करता हूं.

प्यार से कमबख्त कोई चीज न बनी है न बनेगी. एक शारीरिक दर्द होता है. हार्ट अटैक जैसा नहीं, बल्कि एक ऐसा दर्द जो आप हमेशा अपने अंदर महसूस करते हैं. 

आप घबराहट से भरे होते हैं और सांस लेने में भी कई बारी तकलीफ होती है. आप खुद का सबसे खराब वर्जन बन जाते हो जब आपका प्यार एक तरफा हो जाता है.

आपको ऐसा लगता है कि किसी ने आपके सीने पर बहुत भारी बोझ रख दिया हो. आप बार-बार फोन देखते हो कि वो ऑनलाइन है क्या. उसने मुझे फोन क्यों नहीं किया. वो कहां होगा.

आपका दिमाग हमेशा डिस्ट्रैक्ट रहता है. ये टॉर्चर है. एक तरफा प्यार है. पर अब मैं चीजों को जाने देता हूं. ये सोचकर कि वो प्यार शायद मेरे लायक ही नहीं था.