26 दिसंबर 2022 PC: instagram

झोला उठाकर बच्चों संग वेकेशन पर चले करण जौहर, लाखों में है इनकी कीमत

फिल्म मेकर करण जौहर अपनी लग्जुरियस और ब्रांड कॉन्शियस फैशन चॉइस को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

फिल्मों में एग्जॉटिक लोकेशन्स से लेकर बड़े-बड़े बंगले दिखाने वाले करण असल में भी कुछ ऐसी ही बिग पिक्चर वाली जिंदगी जीते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

हाल ही में करण जौहर अपने बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने निकले तो एयरपोर्ट पर पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरा में कैद कर लिया.

Pic Credit: urf7i/instagram

बच्चों यश और रूही के साथ करण जौहर ने पैप्स को खूब पोज भी दिए, वहीं बच्चों से नमस्ते भी करवाया.

Pic Credit: urf7i/instagram

लेकिन पिता-बच्चों की ये फोटोज जब वायरल हुई तो, एक चीज को देखकर सब हैरान रह गए. 

Pic Credit: urf7i/instagram

करण जौहर और उनके बच्चों के कंधे पर जो ब्रांडेड बैग लटका था, वो गूची का है, और उसकी कीमत लाखों में है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

रूही के टांगे हुए गूची बैकपैक बैग की कीमत 1 लाख 16 हजार के करीब है. वहीं यश के बैग का प्राइस तकरीबन 1 लाख 63 हजार है.

Pic Credit: urf7i/instagram

वहीं करण जौहर का कैरी किया बैग भी लाखों का है. ये पूरा कलेक्शन गूची के लिमिटेड एडिशन से है.

Pic Credit: urf7i/instagram

भई मानना पड़ेगा, करण जौहर और उनके बच्चों ने जितने अमाउंट का बैग कैरी किया है, उतने में तो आप यूरोप घूम कर आ सकते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram