'मैंने किसी का करियर बर्बाद नहीं किया', 'नेपोटिज्म का ब्रांड एम्बेसडर' कहे जाने से दुखी करण जौहर

7 May 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड के मोस्ट फेमस डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर किसी न किसी वजह से ट्रोल्स के निशाने पर रहते हैं. करण जौहर पर हमेशा से स्टारकिड्स को फेवर करने के आरोप लगे हैं.

नेपोटिज्म पर बोले करण जौहर

करण जौहर को 'नेपोटिज्म का ब्रांड एम्बेसडर' जैसे टैग भी मिल चुके हैं. अब राज शमानी के पॉडकास्ट में करण जौहर ने अपनी ट्रोलिंग और 'नेपोटिज्म का ब्रांड एम्बेसडर' कहे जाने पर चुप्पी तोड़ी है.

Credit: Credit name

करण जौहर से पूछा गया कि उन्हें कब और कैसे ये टैग मिला? इसपर करण ने जवाब दिया- मुझे नहीं पता कि ये कब हुआ. मैं हमेशा से एक इनसाइडर रहा हूं, क्योंकि मेरे पिता इंडस्ट्री का हिस्सा थे.

Credit: Credit name

करण जौहर ने बताया कि उनके पिता यश जौहर लेजेंडरी फिल्ममेकर थे. बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनकी एंट्री की बड़ी वजह उनके पिता रहे हैं. 

Credit: Credit name

करण ने साफ किया कि वो अपने परिवार की लेगेसी की वजह से इंडस्ट्री के इनसाइडर बने. उन्हें कोई अनफेयर एडवांटेज नहीं मिली.

Credit: Credit name

वहीं, नेपोटिज्म के नाम पर होने वाली ट्रोलिंग पर करण जौहर ने कंगना रनौत का नाम लिए बिना कहा- कॉफी विद करण के शुरू होने के बाद मेरी बहुत अलग तरह की रेपुटेशन बनी.

Credit: Credit name

करण बोले- जब लोग मुझे करीब से जानते हैं तो उन्हें पता चलता है कि मैं असल में कैसा हूं. करण ने ये भी कहा कि कई लोग उनके बारे में नेगेटिव सोचते हैं, लेकिन वो हर किसी के पास जाकर खुद की सफाई नहीं दे सकते. 

Credit: Credit name

करण आगे बोले- करमा मेरा सबसे बड़ा धर्म है. मुझे लगता है कि मुझे कभी किसी का दिल नहीं दुखाना चाहिए. लेकिन कुछ लोग कहते हैं कि मैंने कईयों का करियर बर्बाद किया है. 

Credit: Credit name

नहीं, मैंने किसी के साथ कुछ गलत नहीं किया है. ये सिर्फ लोगों की सोच है. अगर मैं आपकी तारीफ करूंगा तो कोई नहीं देखेगा. लेकिन अगर मैं किसी के लिए कुछ गलत कहूंगा तो उसपर लोगों के बहुत कमेंट्स आ जाते हैं. 

Credit: Credit name