मैं ज‍िंदा हूं... बोले करण जौहर, घटते वजन पर हुई ट्रोल‍िंग से परेशान हुए डायरेक्टर

11 july 2025

(Credit: Instagram/IndiaToday)

फिल्ममेकर करण जौहर इंडियन सिनेमा के बडे़ फिल्ममेकर में से एक हैं. वे कुछ टाइम से डायरेक्शन से दूर हैं, लेकिन लगातार कई फिल्में प्रोड्यूस कर रहे हैं.

घटते वजन पर बोले करण जौहर

Photo:Instagram/@Karanjohar

करण जौहर अपनी फिल्म तो कभी अपने अलग फैशन की वजह से सोशल मीडिया पर हमेशा में चर्चा में बने रहते हैं.

Photo:Instagram/@Karanjohar

करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'धड़क 2' का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो गया है. जिसमें तृप्ति और सिद्धांत की लव केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.

Photo:Instagram/DharmaProduction

'धड़क 2' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान करण जौहर ने अपने घटते वजन पर हो रही चर्चा को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने इसी के साथ ये भी क्लियर कर दिया कि उनकी हेल्थ एक दम ठीक है.

Credit: India Today/Aaj Tak

दरअसल बीते दिन सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुआ था. जिसमें करण कॉमेडियन समय रैना के साथ नजर आ रहे थे. इस फोटो में वो काफी दुबले नजर आ रहे थे. जिसके बाद फैंस उनकी हेल्थ को लेकर चिंतित थे.

Photo Instagram/Karanjoharfanclub

अब करण ने अपने घटते वजन पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा, 'मेरी सेहत बिल्कुल ठीक है. मैं बहुत खुश हूं. वजन कम होने का एक ही कारण है कि मैंने अपना रूटीन बदला है.'

Photo:Instagram/@len5bm

'नेटिजन्स को कहते हुए करण ने कहा, 'मैं जिंदा हूं, और जिंदा रहूंगा. मैं अपने बच्चों के लिए बहुत साल जीना चाहता हूं. बहुत सारी कहानियां मेरे अंदर बाकी है, तो उसे लोगों तक पहुंचानी है.'

Credit: India Today/Aaj Tak

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब करण ने अपने वजन को लेकर बात की है. इसके  पहले एक पॉडकास्ट में करण कह चुके हैं कि वो OMAD डाइट फॉलो कर रहे हैं. यानी one Meal A Day. वो दिन में सिर्फ एक बार खाना खाते हैं.

Photo:Instagram/@len5bm