8 साल के हुए जुड़वां बच्चे, पर अब तक मां से अनजान, करण जौहर ने क्यों छुपाया सच? बोले- एक दिन...

5 Aug 2025

Photo: Instagram @karanjohar

फिल्ममेकर करण जौहर ने साल 2017 में सरोगेसी की मदद से जुड़वां बच्चों का वेलकम किया था. एक बेटी और एक बेटे का पिता बनकर करण जौहर काफी खुश हैं. 

क्या बोले करण जौहर?

Photo: Instagram @karanjohar

करण अकेले ही अपने बच्चों की परवरिश कर रहे हैं. वो बेटे और बेटी को मां और पिता दोनों का प्यार देते हैं. 

Photo: Instagram @karanjohar

अब एक पॉडकास्ट Soul Safar with Bhaav संग बातचीत में करण जौहर ने बताया कि बच्चों के उनके जन्म के बारे में उन्होंने कैसे समझाया?

Photo: Instagram @karanjohar

करण जौहर बोले- मैंने पहले उन्हें कविता के अंदाज में बताया था कि तुम दोनों "डैडा के दिल से आए हो". लेकिन फिर मेरी बेटी ने बायोलॉजी समझी और कहा कि ये मुमकिन नहीं है. बच्चे किसी के पेट से ही आते हैं. 

Photo: Instagram @karanjohar

'मगर उसने मुझसे इससे ज्यादा और कुछ नहीं पूछा. बचपन से ही वो दोनों मेरी मां को 'मम्मा' बुलाते हैं. '

Photo: Instagram @karanjohar

'मेरे बच्चे इतना भी समझते हैं कि मेरी मां उम्र में बहुत बड़ी हैं और वो असल में उनकी दादी हैं.  '

Photo: Instagram @karanjohar

'मेरे बच्चे अब 8 साल के हो चुके हैं और अभी तक मेरी उनसे उनके जन्म को लेकर कोई सीधी बातचीत नहीं हुई है. पर मुझे लगता है कि वो चीजों को समझने लगे हैं. वो सच से पूरी तरह अनजान नहीं हैं.' 

Photo: Instagram @karanjohar

'मुझे लगता है कि वो दिन जल्दी ही आ रहा है, जब मैं उन्हें पूरी ईमानदारी के साथ चीजें बताऊंगा. मैं पूरा प्रोसेस उन्हें समझाऊंगा. मैं उन्हें बताऊंगा कि मुझे अपने फैसले पर गर्व है.' 

Photo: Instagram @karanjohar

'मेरे बच्चों को कभी प्यार की कमी नहीं रही. मैंने उन्हें इतना प्यार दिया है, जितना मां-बाप दोनों मिलकर अपने बच्चों को देते हैं. मेरी मां और मैंने मिलकर यह किया है.' 

Photo: Instagram @karanjohar

'मैं उम्मीद करता हूं कि उनमें इसे समझने और एक्सेप्ट करने की भावनात्मक समझ हो और वो इस बात का बोझ खुद पर ना लें. 

Photo: Instagram @karanjohar