10 July 2025
PC: Karan Johar Instagram
कपूर खानदान में इस समय खुशी और एक्साइटमेंट का माहौल है, क्योंकि घर की लाडली बेटी शनाया कपूर जल्द ही अपना ग्रैंड बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं.
PC: Karan Johar Instagram
शनाया फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' में एक्टर विक्रांत मैसी संग दिखेंगी. बीते दिन फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी. फैंस के बीच भी शनाया की डेब्यू फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है.
PC: Shanaya Kapoor Instagram
शनाया की डेब्यू फिल्म की रिलीज से पहले फिल्ममेकर करण जौहर ने उनके और उनके परिवार के लिए एक इमोशनल नोट लिखा है.
PC: Shanaya Kapoor Instagram
करण जौहर ने शनाया और उनके परिवार की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. फोटोज के साथ उन्होंने लंबा नोट भी लिखा है.
PC: Karan Johar Instagram
कैप्शन में करण जौहर ने लिखा- मैं संजय और महीप को 30 साल से भी ज्यादा समय से जानता हूं. मैंने उन्हें खुशियों में, शांत पलों में, उनके सबसे बुरे समय में और किस्मत के सबसे अच्छे दौर में भी देखा है.
PC: Karan Johar Instagram
उन्होंने अपने रास्ते में आई मुश्किलों का मुस्कुराते हुए सामना किया है. वो ऐसे कपल हैं, जिन्हें हर किसी का प्यार मिलता है. उनकी दुनिया हमेशा उनके बच्चे शनाया और जहान रहे हैं.
PC: Karan Johar Instagram
उन्होंने अपने बच्चों को एक बेहतरीन इंसान बनाया है. उनकी बेटी के लिए खास दिन है. वो (शनाया) बहुत मेहनती लड़की है. शनाया ने अपनी पहली फ़िल्म में अपना दिल और आत्मा लगा दी है.
PC: Karan Johar Instagram
यकीनन, उनका काम खुद बोलेगा और मुझे पता है कि ऐसा ही होगा. शनाया फिल्मों में आपका स्वागत है.
PC: Karan Johar Instagram
करण की पोस्ट पर शनाया की मां महीप कपूर ने कमेंट किया- आई लव यू करण. फैंस भी शनाया की डेब्यू फिल्म के लिए सुपर एक्साइटेड हैं. फिल्म 11 जुलाई को रिलीज हो रही है.
PC: Shanaya Kapoor Instagram
बता दें कि करण जौहर इससे पहले शनाया को लॉन्च करने वाले थे. फिल्म का पोस्टर भी जारी हो गया था. मगर फिल्म नहीं बन पाई थी. अब आखिर शनाया डेब्यू को तैयार हैं.
PC: Shanaya Kapoor Instagram