7 MAY 2025
Credit: Instagram
करण जौहर का शाहरुख खान और उनके परिवार से गहरा रिश्ता है. अब जबकि एक्टर की बेटी सुहाना अपना डेब्यू कर चुकी हैं और आर्यन डायरेक्शन डेब्यू के लिए तैयार हैं.
तो नेपो किड्स बताते हुए दोनों स्टार किड्स को खूब ट्रोल भी किया जाता है. उनके टैलेंट पर सवाल उठाए जाते हैं. इस पर करण ने जवाब दिया है.
राज शमामी संग बातचीत में करण ने कहा कि आर्यन और सुहाना दोनों ही बेहद टैलेंटेड हैं, और आर्यन का शो लोगों को बहुत अच्छा भी लगेगा. साथ ही उन्होंने सुहाना को लेकर भी बात की.
करण ने कहा- मैंने सुहाना के स्टूडेंट फिल्म्स देखे हैं, मैंने देखा है उसने अपनी एक्टिंग में कितनी मेहनत की है. और जब लोग उसे अपने पापा के साथ The King में देखेंगे...
वो एक बड़े स्केल पर दिखेगी, और लोगों को पता लगेगा कि वो एक जबरदस्त टैलेंट है. मैं ये सिर्फ इसलिए नहीं कह रहा क्योंकि वो मेरे लिए बेटी जैसी है.
करण ने आगे कहा कि मुझे नहीं पता कि मुझे ये कहना भी चाहिए या नहीं, लेकिन मुझे आर्यन के डायरेक्शन पर बहुत भरोसा है. मैं उसके नेटफ्लिक्स शो के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा क्योंकि उसे गुस्सा आ जाएगा.
लेकिन बस इतना कहूंगा कि ध्यान देना. अगर एक किंग है, तो एक प्रिंस भी होगा. मैं ये पूरे विश्वास से कह रहा हूं क्योंकि मैंने उसका शो देखा है. वो एक यूनिक डायरेक्टर है.
वो वैसा नहीं है जैसा लोग शाहरुख खान के बेटे से उम्मीद करते हैं. वो खुद की एक अलग पहचान रखता है. वो चुपचाप काम करता है, अपने पिता का नाम या पॉपुलैरिटी को अपने ऊपर हावी नहीं होने देता.
वो बहुत मेहनत करता है, दिन में 20 घंटे तक काम करता है. वो एक बहुत अलग तरह का इंसान है. आर्यन हमेशा से बहुत कॉम्पिटिटिव रहा है, और अब उसे अपने पैरों पर खड़ा देखना बहुत अच्छा लगता है.