'अपने शरीर से घिन्न आती है', बॉडी डिसऑर्डर से जूझ रहे करण जौहर, बयां किया दर्द

7 MAY 2025

Credit: Instagram

करण जौहर इन दिनों अपने वेट लॉस को खूब चर्चा में हैं. कहा जाता है कि उन्होंने ये वेट लॉस ओजेम्पिक से लिया है. लेकिन वो इसकी वजह कुछ और ही बताते हैं. 

करण ने क्यों घटाया वजन?

करण ने राज शमामी से बातचीत में इसकी असल वजह बताते हुए कहा कि वो थायरॉइड और बॉडी डिस्मॉर्फिया से जूझ रहे हैं. वो महीनों तक दिन में एक ही बार खाना खाते थे. 

करण ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि अब लोगों को मैं क्या बोलूं, क्या समझाऊं कि मुझे क्या तकलीफ है. 52 की उम्र में अब जाकर मैं पूरी खुशी फील कर पा रहा हूं. 

करण ने आगे कहा कि मुझे बॉडी डिस्मॉर्फिया है. जब आप खुद की ही बॉडी को बिना कपड़ों के देख नहीं पाते. मैं स्विमिंग जाता था तो तुरंत पूल में घुस जाता था. 

थोड़ा-बहुत अजीब हर कोई फील करता है अपनी बॉडी से लेकिन घिन्न नहीं आती. मुझे अपने शरीर से घिन्न आती है, मुझे नफरत होती है. मैं अपने आप को देख ही नहीं सकता. 

करण ने बताया कि अब जबकि वो वेट लॉस कर चुके हैं तो ये हालत थोड़ी सुधरी है. वो बोले कि मेडिकल टर्म्स में इसका कोई इलाज नहीं है. 

करण बोले कि लोग जब ट्रोल करते हैं कि ओह इसने तो ओजेम्पिक लिया होगा, इंजेक्शन्स लेकर वजन घटाया है, वो नहीं जानते कि ये शख्स किस दर्द से गुजरा है. 

मैं ओबीज तो था नहीं, फिर भी लूज कपड़े पहनता था. बावजूद इसके वजन घटाया. 8 महीने तक दिन का सिर्फ एक मील खाया. शुरू के 7 दिन बहुत मुश्किल रहे फिर आदत लगी. 

करण ने कहा कि ऐसे में कैसे आप किसी के साथ कोई रिलेशनशिप बना सकते हो जब आपका खुद के साथ रिलेशन ठीक नहीं है. तो इस ट्रोलिंग को भी मैं सालों पहले अपना चुका हूं.