1 May 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

15 मिनट देर से आया एक्टर, गुस्साए करण जौहर, फैन्स ने पूछा- सर शाहरुख हैं क्या?

करण ने शेयर की पोस्ट

फिल्ममेकर करण जौहर हमेशा ही अपनी बात को साफ-सुथरी तरह से रखना प्रिफर करते हैं. वह कभी अपने शब्दों को मिक्सअप नहीं करते.

बीती रात करण ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने समय की कीमत सबको समझाई.

करण ने लिखा- समय पर आने कोई नैचुरल टैलेंट नहीं है न ही किसी प्रकार का आर्ट फॉर्म है, बल्कि आप इसे जेनरेशन्स से सीखते हैं. 

"यह एक सिंपल बेसिक मैनर है. दूसरे के टाइम की कीमत करना सीखो. तुम 15 मिनट लेट आए और उसपर तुमने सॉरी भी नहीं कहा."

"मुझे मैसेज कर दिया कि मैं रास्ते में हूं. अरे, तुम रास्ते में हो. घर से तुम निकले हो मेरे पास आने के लिए. ये करके मुझे पर कोई फेवर नहीं कर रहे हो."

"और उसके ऊपर से तुम्हारी सबसे खराब बात यह रही कि तुमने मुझे आकर कहा कि मैं भूल गया था, क्यों क्या तुम देश चलाने में बिजी थे?"

"मुझे सबसे खराब बात लगी कि तुमने बोला आ रहा हूं और फिर आए भी नहीं, मैसेज भी नहीं किया और न ही सॉरी कहा."

"शायद, लास्ट मोमेंट पर इस तरह मीटिंग कैंसिल करना, तुम्हारी लिस्ट में शामिल रहता है."

करण जौहर की इस पोस्ट को पढ़कर फैन्स उनसे पूछने लगे कि क्या उन्होंने यह पोस्ट शाहरुख खान के लिए डाली है? 

एक यूजर ने लिखा- मैंने सुना है कि शाहरुख हमेशा लेट आते हैं, क्या यह वाकया आपके और उनके साथ हुआ है?

हालांकि, करण ने शख्स का नाम नहीं बताया है कि आखिर उन्होंने यह पोस्ट किसके लिए लिखी है.