करण जौहर ने दी अंबानी परिवार को बधाई, फैन्स बोले- पहले ये बताओ वहां गए क्यों नहीं?

6 MARCH 2024

Credit: Instagram

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का ग्रैंड प्री-वेडिंग बैश खत्म होने के बाद भी लाइमलाइट में है. यहां बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा था.

करण जौहर ने दी बधाई

जश्न के तीन रातों के गवाह विदेशी सितारे भी बने थे. डांस, गाना हुआ. रिहाना, दिलजीत दोसांझ की लाइव परफॉर्मेंस सबने एंजॉय की.

लेकिन बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर करण जौहर ने ये सेलिब्रेशन मिस किया. अब प्री-वेडिंग बैश के दो दिनों बाद करण ने अंबानी फैमिली को बधाई दी है.

हस्ताक्षर सेरेमनी का करण ने वीडियो शेयर किया है. राधिका की इमोशनल एंट्री करण जौहर के फिल्म के गाने पर हो रही है.

इस खूबसूरत वीडियो के साथ करण जौहर ने कहा- अनंत-राधिका को दिल से बधाई. सेलिब्रेशन में ना सिर्फ प्यार, फैमिली बॉन्ड दिखा बल्कि भारतीय परंपरा की भी झलक दिखी.

करण को अंबानी के फंक्शन में फैंस ने काफी मिस किया था. उनकी इस पोस्ट को देख लोग उनके फंक्शन में ना आने की वजह पूछने लगे.

एक यूजर ने लिखा- असल सवाल ये है कि क्यों आप वहां नहीं थे? दूसरे ने कहा- आपको जामनगर में बहुत मिस किया.

यूजर ने करण का डांस मिस किया. कमेंट कर लिखा- आपका बोले चूड़ियां और राधा गाने पर डांस करना सबने मिस किया. शख्स ने पूछा- ये बताओ आप कहां थे?

अब करण क्यों अंबानी के बैश का हिस्सा नहीं बने, इसकी असल वजह तो वो ही बता सकते हैं. देखते हैं कब करण चुप्पी तोड़ते हैं.