परिणीति की शादी में क्यों नहीं आए करण जौहर? ऐन मौके पर बदला प्लान

24 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

उदयपुर में परिणीति-राघव की शादी हो चुकी है. सानिया मिर्जा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान इसमें शामिल हुए हैं.

परिणीति-राघव की शादी में नहीं आए करण

पर परिणीति के बेस्टफ्रेंड करण जौहर इस शादी का हिस्सा नहीं बन पाए. दरअसल, करण को उदयपुर आना तो था, पर एंड टाइम पर उन्हें प्लान कैंसिल करना पड़ा.

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि करण को फैमिली इमरजेंसी के चलते परिणीति-राघव की शादी स्किप करनी पड़ी. 

सूत्र ने कहा- करण, परिणीति और राघव दोनों को बहुत पसंद करते हैं. उन्होंने शादी में शामिल होने का भी पूरा प्लान बनाया हुआ था. 

"रविवार को करण उदयपुर लैंड करने वाले थे, पर फैमिली इमरजेंसी के चलते उन्हें एंट टाइम पर प्लान कैंसिल करना पड़ा."

"करण के लिए यह मोमेंट काफी निराशाजनक रहा, क्योंकि उन्होंने शादी के लिए अपने कपड़े भी काफी एक्साइटमेंट के साथ तैयार किए थे."

बता दें कि करण जौहर की ही तरह प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस भी परिणीति और राघव की शादी में शरीक नहीं हो पाए.