करण जौहर की बेटी ने खरीदी 'लबूबू डॉल', फिल्ममेकर ने कही ऐसी बात, नाराज हुईं रूही

14 July 2025

Credit: Instagram @karanjohar

फिल्ममेकर करण जौहर अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ की झलक फैंस के साथ शेयर किया करते हैं. वो अपनी फैमिली के साथ बिताए मस्ती भरे पलों को दिखाते रहते हैं जो काफी मजेदार भी होते हैं.

करण जौहर के बच्चे यश-रूही

Credit: Instagram @karanjohar

करण के दोनों बच्चे रूही और यश अक्सर अपने पिता संग मस्ती-मजाक के मूड में दिखाई देते हैं. वो कई बार फिल्ममेकर की बोलती भी बंद कर देते हैं जिसके वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं.

Credit: Instagram @karanjohar

हाल ही में करण जौहर ने एक और नया वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उनकी बेटी रूही अपने पिता की बोलती बंद करती दिखाई देती हैं. दरअसल, फिल्ममेकर ने अपनी बेटी को 'लबूबू डॉल' दिलाई है.

Credit: Instagram @karanjohar

'लबूबू डॉल' वही है जो आजकल लोगों के बीच काफी ट्रेंडिंग में चल रही है. वीडियो में जब करण अपनी बेटी से पूछते हैं कि क्या अब वो भी लोगों की तरह 'लबूबू डॉल' ट्रेंड का हिस्सा बनने वाली हैं?

Credit: Instagram @karanjohar

तो रूही अपने पिता की बात सुनकर नाराजगी जताते हुए कहती हैं, 'ये कोई ट्रेंड नहीं है, मेरी फ्रेंड है.' अपनी बेटी की बात सुनकर फिल्ममेकर चुपचाप वीडियो को खत्म कर देते हैं. फैंस को करण का ये वीडियो काफी पसंद आया है.

Credit: Instagram @karanjohar

करण अक्सर अपने दोनों बच्चों के बारे में भी बात किया करते हैं. कुछ समय पहले करण ने बताया था कि उन्हें अपनी लाइफ में पहली बार सिंगल पेरेंट होने का दुख महसूस हुआ जब किसी ने कमेंट करके उनके बच्चों की मां के बारे में पूछा था.

Credit: Instagram @karanjohar

बता दें कि करण जौहर के जुड़वा बच्चों रूही और यश का जन्म 7 फरवरी 2017 को हुआ था. दोनों सरोगेसी के जरिए पैदा हुए थे. करण अपने बच्चों की देखभाल अपनी मां हीरू जौहर के साथ करते हैं.

Credit: Instagram @karanjohar