फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में धर्मेंद्र-शबाना आजमी के लिपलॉक ने फैंस को हैरान किया है. उनके किसिंग सीन की खूब चर्चा है.
लिपलॉक पर करण का रिएक्शन
अब फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर ने लिपलॉक सीन पर चुप्पी तोड़ी है. उनसे पूछा गया कि धर्मेंद्र-शबाना को इस सीन के लिए राजी करना कितना मुश्किल था?
एक इंटरव्यू में इस सवाल का जवाब देते हुए करण ने बताया कि किसिंग सीन को लेकर कोई बहसबाजी नहीं हुई थी. दोनों ही एक्टर्स इसे लेकर कंफर्टेबल थे.
करण ने फिल्म कंपैनियन से बातचीत में कहा- दो महान कलाकारों ने बिना कोई सवाल किए गर्व के साथ इस सीन पर परफॉर्म किया. मुझे इस सीन को अच्छे से फिल्माने की जरूरत थी.
मेरा ऑल टाइम फेवरेट सॉन्ग है अभी ना जाओ छोड़कर और ये उनका गाना होना था क्योंकि वो अपने डायलॉग में माल रोड पर घूमने, री-रन और उनके फेवरेट गानों पर बात करते हैं.
करण ने ये भी बताया कि रानी के पिता का रोल (तोता रॉय चौधरी) वो अपने बचपन से लेकर आए. कैसे उन्हें कॉलेज में ताने मारे जाते थे. उनके मुताबिक, हुनर का कोई जेंडर नहीं होता है.
धर्मेंद्र-शबाना आजमी के लिपलॉक को कुछ लोगों ने ट्रोल भी किया है. लोगों को दोनों का ये सीन जबरदस्ती का भी लगा.
ट्रोलिंग पर धर्मेंद्र-शबाना आजमी दोनों चुप्पी तोड़ चुके हैं. धर्मेंद्र के मुताबिक, रोमांस की कोई उम्र नहीं होती है.
वहीं शबाना ने बताया कि उनके लिए ये बस एक किस थी. पता नहीं क्यों लोग इश्यू बना रहे हैं. उनके पति जावेद अख्तर को लिपलॉक सीन के दिक्कत नहीं हुई.
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं. 3 दिन में इसने 45 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. खैर, आपने देखी ये फिल्म?