सोशल मीडिया पर करण जौहर का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें डायरेक्टर, अनुष्का शर्मा के करियर पर खराब चीजें बोलते नजर आ रहे हैं.
सिर्फ इतना ही नहीं, पिछले कई दिनों से प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत, विवेक अग्निहोत्री समेत कई बॉलीवुड से जुड़े लोग करण पर आरोप लगा रहे हैं.
करण पर सबसे बड़ा आरोप लगा है नेपो किड्स को बढ़ावा देने का.
अब डायरेक्टर ने बिना किसी का नाम लिए इसपर जवाब दिया है.
करण ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह कह रहे हैं कि वह झुकने वालों में से नहीं हैं.
करण ने लिखा है, "लगा लो इल्जाम, हम झुकने वालों में से नहीं. झूठ का बन जाओ गुलाम, हम बोलने वालों में से नहीं."
"जितना नीचा दिखाओगे, जितने आरोप लगाओगे. हम गिरने वालों में से नहीं."
"हमारा कर्म हमारी विजय है. आप उठा लो तलवार, हम मरने वालों में से नहीं."
करण जौहर ने काफी सख्ती से लगता है सबको मुंहतोड़ जवाब दिया है.