डिलीवरी के बाद आलिया का सबसे मुश्किल शूट, करण जौहर को पछतावा, मांगी माफी

28 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का पहला गाना 'तुम क्या मिले' रिलीज होने वाला है. इससे पहले करण जौहर इमोशनल हो गए हैं.

करण ने क्यों मांगी माफी?

डायरेक्टर करण ने इस गाने की बैक स्टोरी शेयर करते हुए आलिया भट्ट से माफी मांगी है. रणवीर सिंह की तारीफ की है.

करण लिखते हैं- बेटी को जन्म देने के बाद ये आलिया का पहला शूट था. मनीष मल्होत्रा की शिफॉन साड़ी में आलिया को फ्रीज करने के लिए माफी मांगता हूं.

शूटिंग के दौरान मैं बुरी तरह बीमार था (शायद ये मेरे कर्मों का फल होगा). रणवीर नर्वस था क्योंकि ये उनका पहला लिप सिंक माउंटेन लव सॉन्ग था. लेकिन उन्होंने अच्छा काम किया.

हमने फिर से कश्मीर की घाटियों में इश्क वाला लिंप सिंक शिफॉन साड़ी शूट किया. करण ने कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट का भी आभार जताया है जिन्होंने इस गाने को बेहतर बनाया.

इस गाने को प्रीतम ने कंपोज किया है. टीजर में फैंस को ये गाना बैकग्राउंड में सुनाई दिया था. इसे लोगों ने काफी पसंद किया था.

फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई को रिलीज होगी. फैंस को एक बार फिर रणवीर-आलिया की सुपरहिट जोड़ी स्क्रीन पर दिखेगी.

इस मूवी के साथ करण जौहर डायरेक्शन की कुर्सी पर लौटे हैं. देखते हैं फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.