करण जौहर ने 7 साल के बेटे के वजन पर किया कमेंट, प्रोड्यूसर को हुआ मलाल, फिर...

9 जुलाई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

करण जौहर बॉलीवुड के टॉप प्रोड्यूसर्स में से एक हैं. उन्होंने 2017 में सरोगेसी की मदद से अपने जुड़वा बच्चों यश और रूही जौहर का स्वागत किया था.

करण ने किया कमेंट

अपने नए इंटरव्यू में करण ने बेटे यश को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि वो यश का वजन बढ़ते हुए देख सकते हैं और इस बात से परेशान भी होते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने बेटे के वजन पर कमेंट भी कर दिया था.

यंग उम्र में करण जौहर ने अपने वजन को लेकर काफी स्ट्रगल किया है. जर्नलिस्ट फेय डीसूजा से बातचीत में उन्होंने कहा कि वो अपने बेटे यश का वजन बढ़ते देख रहे हैं और उन्हें इससे बुरा लगता है.

करण ने कहा, 'जब मैं अपने बेटे को मीठा खाते देखता हूं तो मेरा दिल टूटता है. मुझे पता है उसने जरूरत से ज्यादा वजन बढ़ा लिया है और मैं उसे लेकर परेशान हूं.'

'मैं चाहता हूं कि वो खुश रहे, क्योंकि वो खुश बच्चा है. मैं उसे कुछ नहीं कहना चाहता क्योंकि यही उम्र जब जिसमें मैं चाहता हूं वो अपनी जिंदगी खुलकर जिए.'

'लेकिन मैं जेनेटिक्स भी देख सकता हूं. मैं इसे कमजोरी नहीं कहूंगा. मुझे ये अपनी मां से मिले थे और उसे मुझसे मिले हैं. मैं ये देख सकता हूं. वो उस फेज में जाएगा और लड़ेगा.'

'मैं चाहता हूं मेरे बच्चों के पास अपनी चॉइस हो. मैं अपने बच्चों को कुछ सेंसीटिव चीज न कह दूं इससे खुद को रोकने में काफी स्ट्रगल कर रहा हूं.'

प्रोड्यूसर ने आगे बताया, 'मेरे मुंह से ये बात निकल गई थी. मैंने कहा था- यश तुम्हारा वजन बढ़ गया है. हम हॉलिडे पर थे. मैं अपने कमरे में गया और सोचा- मैंने ऐसा क्यों कर दिया.'

करण जौहर ने बताया कि उन्होंने अपने कमरे से बाहर आकर बेटे यश को गले लगाया और फिर उससे माफी मांगी. साथ ही उसे कहा कि उसका जो मन करे वो उस चीज को खा सकता है.