88 की हुईं धर्मेंद्र की पहली पत्नी, पोते ने लुटाया प्यार, स्पेशल डे मनाने घर पहुंचे एक्टर, फोटो

1 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

85 साल के धर्मेंद्र फार्महाउस लाइफ छोड़कर पहली पत्नी प्रकाश कौर का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए मुंबई पहुंचे हैं. 

प्रकाश कौर ने सेलिब्रेट किया बर्थडे

सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपनी 'बड़ी मम्मी' संग नजर आ रहे हैं. 

साथ ही धर्मेंद्र भी दिख रहे हैं. तीनों सोफे पर बैठकर पोज देते नजर आ रहे हैं. प्रकाश कौर, धर्मेंद्र और करण दोनों पर प्यार लुटाती दिख रही हैं. 

करण ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- हैप्पी बर्थडे बड़ी मम्मी, आपको ढेर सारा प्यार. 

इस फोटो को देखकर लगता है कि सनी देओल के साथ प्रकाश कौर रहती हैं. जबकि बॉबी देओल दूसरे घर में अपने परिवार के साथ रहते हैं. 

पिछली बार जब धर्मेंद्र और प्रकाश कौर को साथ देखा गया था तो सनी की फिल्म 'गदर 2' की स्क्रीनिंग पर देखा गया था. 

दोनों ने साथ में पोज तो नहीं दिए थे. पर इतना जरूर है कि दोनों बेटे को सपोर्ट करने के लिए वहां पहुंचे थे. 

इसके अलावा प्रकाश कौर और धर्मेंद्र ने रोमांटिक होते हुए पोते करण देओल की शादी में साथ में तस्वीरें क्लिक कराई थीं. 

इस शादी में हेमा मालिनी और ईशा देओल नहीं पहुंची थीं. जबकि बाकी का पूरा देओल परिवार साथ था.