शादी के लिए ऐसे तैयार हुईं करण की दुल्हनिया, चेहरे से नहीं हटेंगी निगाहें

21 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

करण देओल और द्रिशा आचार्य की वेडिंग पिक्चर्स और वीडियोज ने सोशल मीडिया पर त्योहार सा माहौल बना दिया है. 

शादी के लिए ऐसे सजीं द्रिशा 

हर दिन कपल की नई वेडिंग पिक्चर या वीडियो इंटरनेट पर शेयर हो रहे हैं. वहीं अब द्रिशा का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो वेडिंग डे पर रेडी होती दिख रही हैं. 

वीडियो में द्रिशा अपनी शादी के लिए तैयार होती दिखीं. मेकअप आर्टिस्ट उनका मेकअप कर रहे थे. 

लहंगे के साथ उन्होंने डीप नेकलाइन का मैचिंग ब्लाउज और दुपट्टा कैरी किया.

द्रिशा ने चोकर स्टाइल नेकलेस, मांग टीका, और झुमकों के साथ अपना ब्राइडल लुक कंप्लीट किया.

करण की दुल्हनिया जैसे ही ब्राइडल मेकअप के तैयार हुईं, सारे उन्हें देखते रह गए. 

लाल सुर्ख लहंगे में द्रिशा की खूबसूरती देखने लायक थी. वीडियो में देखकर पता चल रहा है कि द्रिशा ने अपने इस खास मोमेंट को खूब एंजॉय किया. 

यही वजह है कि जब वो सज-धज कर तैयार हुईं, तो उनके चेहरे पर एक निखार और मासूमियत थी. बाकी रही सही कसर उनकी स्माइल ने पूरी कर दी थी. 

आपने करण-द्रिशा को नए सफर की बधाई दी या नहीं?