सनी देओल के बेटे करण और बहू द्रिशा शादी के बाद एक दूसरे संग खास पल बिता रहे हैं. दोनों इस समय अफ्रीका के मसाई मारा में हनीमून एन्जॉय कर रहे हैं.
जंगल में करण-द्रिशा का हनीमून
करण देओल हनीमून से लगातार तस्वीरें शेयर करके फैंस को ट्रीट दे रहे हैं. उन्होंने पत्नी संग केन्या के जंगलों में खूब एन्जॉय किया.
जंगल में सफारी एन्जॉय करते हुए करण देओल ने कई सारे वीडियोज एक बार फिर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए हैं.
जंगलों में करण-द्रिशा ने शेर, हाथी, जेबरा, जिराफ समेत कई जानवरों को करीब से देखा, जिसकी झलक उन्होंने फैंस को भी दिखाई है.
थकने के बाद न्यूली मैरिड कपल करण-द्रिशा ने जंगल में फायर के सामने एक दूजे संग सुकून के पल बिताए.
लेकिन फैंस को उम्मीद थी कि करण हनीमून से पत्नी संग रोमांटिक फोटो या वीडियो शेयर करेंगे, लेकिन किसी भी वीडियो में द्रिशा नजर नहीं आईं.
करण-द्रिशा को जंगलों में हनीमून मनाता देखकर उनके फैंस तो काफी खुश हैं. लेकिन कुछ लोग कपल से पूछ रहे हैं कि ये कैसा हनीमून है, क्योंकि कपल का अब तक कोई भी रोमांटिक फोटो सामने नहीं आया है.
कुछ लोगों का कहना है कि ये हनीमून कम और एडवेंचरस ट्रिप ज्यादा है. वैसे आपकी क्या राय है करण-द्रिशा के हनीमून के बारे में?