शादी के बाद भावुक हुए करण देओल, पापा सनी संग शेयर की वेडिंग फोटोज 

20 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

करण देओल की शादी के साथ ही सनी देओल की फैमिली में एक नया मेंबर शामिल हो गया है. 

करण ने जताया आभार

सनी देओल के घर में उनकी बहू की एंट्री हो गई है जिससे एक्टर और उनकी पूरी फैमिली काफी खुश नजर आ रही हैं. 

हाल ही में सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे करण और द्रिशा की शादी की तस्वीरें शेयर की थी.

कैप्शन में उन्होंने द्रिशा को अपनी बहू नहीं बेटी बताया था और नए जोड़े को दुआएं दी थीं. 

अब बेटे करण देओल ने शादी की फोटोज शेयर की हैं और परिवार के साथ और प्यार पर आभार जताया. 

अब बेटे करण देओल ने शादी की फोटोज शेयर की हैं और परिवार के साथ और प्यार पर आभार जताया. 

'आपका ऐसा सहयोग और प्यार देख मेरा दिल भर आया है. हम आपको तहे दिल से धन्यवाद करते हैं.'

करण के इस पोस्ट पर चाचा बॉबी देओल ने भी कमेंट कर भतीजे पर प्यार लुटाया है. 

वहीं फैंस भी कमेंट कर कपल को बधाई दे रहे हैं. यूजर्स ने लिखा- लवली मोमेंट्स, ये पल कभी भूले नहीं जाते, लव यू देओल फैमिली.