फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
करण देओल और द्रिशा आचार्य की रिसेप्शन का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. Video Courtesy: Viral Bhyani
रोमांटिक हुए करण
जहां करण देओल अपनी लेडी लव को घुटनों पर बैठकर प्रपोज करते दिख रहे हैं.
रिसेप्शन पार्टी के दौरान सोनू निगम अपनी परफॉर्मेंस दे रहे थे. तभी उन्होंने करण को अपनी तरफ खींच लिया.
और सीधा द्रिशा के पास ले गए. सोनू मुझसे शादी करोगी गाना गा रहे थे. इसमें उन्होंने करण को भी शामिल कर लिया.
करण ने द्रिशा से गाते हुए पूछा मुझसे शादी करोगी, और घुटनों पर बैठ गए. उनका हाथ अपने हाथों में ले लिया.
द्रिशा भी करण के इस अंदाज से बेहद खुश हुईं. ये चमक उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी.
बड़ी बात ये कि काउच पर द्रिशा के साथ में सनी देओल भी बैठे थे. बच्चों की खुशी देखकर वो भी चहकते दिखे.
कपल के मोस्ट हैप्पी मोमेंट्स में पार्टी में शामिल हर गेस्ट झूमताा नजर आया. हर कोई उनकी वीडियो बना रहा था.
करण और द्रिशा 18 जून को शादी के बंधन में बंधे थे. कपल इन दिनों हनीमून पर है.