बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल ने अपनी लव लाइफ द्रिशा आचार्या से शादी की है.
फैमिली वेकेशन पर करण-द्रिशा
दोनों ही मनाली गए हुए हैं. बता दें कि यह हनीमून पर नहीं, बल्कि फैमिली वेकेशन पर हैं.
करण ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें पापा सनी और भाई राजवीर भी नजर आ रहे हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो देओल परिवार ने मनाली वाले फ्रेंड्स और करीबियों को करण और द्रिशा की शादी की पार्टी दी है. इसलिए सभी वहां हैं.
कुछ फोटोज करण ने पत्नी द्रिशा के साथ भी शेयर की हैं, जिसमें दोनों वॉक करते, कैमरे में पोज देते नजर आ रहे हैं.
कुछ फोटोज में करण, डॉग्स के साथ खेलते भी दिख रहे हैं. पहाड़ों और हसीन वादियों की भी कुछ फोटोज करण ने शेयर की हैं.
करण ने इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- प्यार, हंसी-मजाक और कुछ यादगार पल.
फैन्स के बीत करण और द्रिशा की फोटोज काफी देखी जा रही हैं. सभी दोनों के लिए कह रहे हैं कि इस जोड़ी को नजर न लगे.
जल्द ही दोनों फैमिली वेकेशन से वापस लौटेंगे और हनीमून पर जाने का प्लान करेंगे.