सनी देओल के बेटे करण देओल अपनी लेडी लव द्रिशा आचार्य से शादी रचाकर नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रहे हैं.
करण देओल का प्री-वेडिंग फंक्शन
शादी के फंक्शन्स शुरू हो चुके हैं. पूरा देओल खानदान जश्न में डूबा हुआ है. सोमवार की रात करण देओल की रोका सेरेमनी हुई, जिसमें सनी के करीबी लोग शामिल हुए.
करण और द्रिशा की रोका सेरेमनी से कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में दूल्हा- दुल्हन का एक दूसरे के लिए प्यार देखकर फैंस अपना दिल हार बैठे. (Video-varindertchawla)
फंक्शन के इनसाइड वीडियो में करण और उनकी दुल्हनिया द्रिशा बड़ा सा केक काटते हुए दिखाई दिए.
द्रिशा और करण एक दूसरे को प्यार से केक खिलाते हैं. दोनों की नजरें एक दूसरे से हट नहीं रही हैं. कपल की स्माइल देखकर पता लग रहा है कि वो एक दूजे के हमसफर बनने पर कितने ज्यादा खुश हैं.
देओल परिवार भी करण और द्रिशा के प्यार को खुशी से सेलिब्रेट कर रहा है. आखिर लंबे समय बाद परिवार में किसी की शादी हो रही है.
रोका सेरेमनी में दूल्हे राजा करण देओल लाइट ब्लू कलर के कुर्ते में दिखे. वहीं द्रिशा गोल्डन साड़ी में काफी स्टनिंग लग रही हैं.
द्रिशा और करण एक दूसरे संग मेड फॉर ईच अदर लग रहे हैं. कपल को फैंस का भी बेशुमार प्यार मिल रहा है.
सनी देओल के बेटे करण 18 जून को द्रिशा संग सात फेरे लेंगे. अब हर किसी को दोनों की शादी की तस्वीरों को इंतजार है.