सनी देओल के बड़े बेटे की शादी हो गई है. द्रिशा आचार्य और करण देओल एक हो गए हैं. बीती रात कपल की रिसेप्शन पार्टी थी.
करण-द्रिशा हुए एक
पार्टी में करण और द्रिशा ने रोमांटिक डांस किया. सिंगर सोनू निगम स्टेज पर गाना गा रहे हैं. करण-द्रिशा उनके गाने पर झूम रहे हैं.
उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों स्टेज पर डांस करते हुए रोमांटिक हुए. द्रिशा ने पति को सबके सामने Kiss किया.
इस दौरान स्टेज पर देओल परिवार मौजूद था. सनी देओल, बॉबी देओल, उनकी पत्नी तान्या और बेटा आर्यमन न्यूलीवेड को चियरअप कर रहे थे. Video- karan deol fanclub
करण-द्रिशा का डांस खत्म होने के बाद बॉबी की पत्नी तान्या ने बहू को गले से लगाया. वहीं बॉबी भतीजे और बहू के लिए हूटिंग कर रहे थे.
आर्यमन भाई-भाई को रोमांटिक होता देख स्माइल करते नजर आए. पापा सनी देओल वीडियो में बहू-बेटे को रोमांस करता देख शरमाते दिखे.
जब करण-द्रिशा रोमांटिक हुए, उस समय सनी की नजरें नीचे थीं. वो बेटे-बहू की तरफ नहीं देख रहे थे. उनका यूं शरमाना लोगों को क्यूट लगा.
करण की शादी और रिसेप्शन में बॉलीवुड सेलेब्स ने चार चांद लगाए. रिसेप्शन में दीपिका-रणवीर, कपिल-गिन्नी ने खूब मस्ती की.
करण और द्रिशा को शादी की ढेरों बधाई.