शादी से पहले दिखी सनी देओल की बहू, सिम्पल लुक देखकर फैन्स हुए इम्प्रेस

16 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल और द्रिशा आचार्या की शादी में अब सिर्फ एक दिन बचा है. 18 जून को कपल दिन में इंटीमेट वेडिंग करेगा. 

द्रिशा का वीडियो वायरल

शादी से पहले करण की दुल्हनिया का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें फैंस को उनकी सादगी की झलक दिखाई दी. Video- Instant Bollywood

वीडियो में द्रिशा कार के अंदर बैठी दिख रही हैं. उन्होंने फ्लोरल प्रिटेंड सूट पहना हुआ है. 

ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ उन्होंने माथे पर छोटी सी बिंदी और चश्मा लगाकर अपना लुक कंप्लीट किया. 

इस दौरान करण की दुल्हनिया अपनी बड़ी सी इंगेजमेंट रिंग भी फ्लॉन्ट करती दिखीं.

शादी से पहले द्रिशा की झलक पाकर देओल फैमिली के फैंस का दिल खुशी से गदगद हो गया. एक ने लिखा, हाय ये कितनी क्यूट है. 

दूसरे फैन ने लिखा, कितनी सिंपल है. कई फैंस ने द्रिशा को ब्यूटी विद ब्रेन और खूबसूरत जैसे टैग भी दिए. 

देओल फैमिली की सभी बहुएं लाइमलाइट से दूर रहती हैं. द्रिशा को देखकर भी लगता है कि वो ग्लैमर वर्ल्ड की चकाचौंध से दूर सादगी भरी लाइफ जीने में यकीन रखती हैं. 

आपको करण की होने वाली दुल्हन कैसी लगी?