बेटे की शादी में सनी देओल ने पत्नी संग निभाई रस्में, मंडप से Video वायरल

20 जून 2023

फोटो सोर्स: योगेन शाह

18 जून को सनी देओल के बेटे ने अपनी लेडीलव द्रिशा आचार्य संग शादी रचाई. कपल की वेडिंग फोटोज अभी तक वायरल हो रही हैं.

 करण की हुईं द्रिशा 

सोशल मीडिया पर करण-द्रिशा की शादी का एक वीडियो सामने आया है. कपल इसमें शादी की रस्में निभा रहा है.

लाल जोड़े में सजी धजी द्रिशा बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. मंडप पर द्रिशा और करण दोनों के पेरेंट्स भी मौजूद हैं. Video- karan deol fanclub

सभी शादी की रस्मों को निभा रहे हैं. हवन कुंड में आहूति डाल रहे हैं. सनी और पूजा की भी झलक दिखती है.

बेटे की शादी की रस्मों को सनी और पूजा एकसाथ बैठकर निभा रहे हैं. उन्हें साथ में देखना फैंस के लिए ट्रीट है.

करण और द्रिशा को उनके परिवारवालों और पेरेंट्स ने आशीर्वाद दिया. दूल्हा-दुल्हन के लिबास में दोनों मेड फॉर ईच अदर लगे.

सोशल मीडिया पर द्रिशा की हल्दी सेरेमनी का वीडियो सामने आया है. ग्रीन एंड गोल्डन साड़ी के साथ उन्होंने फ्लॉवर जूलरी पहनी है. Video- karan deol fanclub

करण और द्रिशा अपनी शादी के हर फंक्शन में खूबसूरत लगे. दोनों लंबे समय से डेट कर रहे थे.

करण की शादी में उनके चाचा-चाची और दादा-दादी ने लाइमलाइट लूटी. पूरा देओल खानदान साथ दिखा.