18 जून 2023 की तारीख करण देओल और द्रिशा आचार्य की जिंदगी की खास तारीख बन गई. आज ही के दिन करण-द्रिशा ने शादी करके अपने रिश्ते को नया नाम दिया.
करण-द्रिशा का रिसेप्शन
शादी के बाद देओल फैमिली ने कपल के लिए मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा, जिसमें हिंदी सिनेमा की बड़ी हस्तियों ने शिरकत की.
रिसेप्शन पर द्रिशा ने शैंपेन कलर की गाउन पहनी. मिनिमल मेकअप, ज्वैलरी और ओपन हेयर में उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया.
वहीं दूल्हे राजा करण ब्लैक सूट में दिखे. करण और द्रिशा हैपिली मैरिड कपल की तरह रिसेप्शन पर पैपराजी को पोज देते दिखे.
रिसेप्शन पार्टी में कपल को साथ देखकर इनके फैंस का मन खुश हो गया.
फैंस कमेंट में द्रिशा और करण की जोड़ी पर प्यार लुटा रहे हैं. एक फैन ने लिखा, कितने प्यारे लग रहे हैं.
दूसरे फैन ने लिखा, देओल फैमिली की बहू होकर भी कितनी सिंपल दिख रही हैं द्रिशा. कई फैंस करण और द्रिशा की स्माइल पर फिदा दिख रहे हैं.
करण और द्रिशा को आशीर्वाद देने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स का आना शुरू हो गया है. आप ने कपल को प्यार भेजा या नहीं?