354450053 792440835807259 6112268116449792367 n

लाल जोड़े में दुल्हन बनीं सनी देओल की बहू, दूल्हा बनकर 'शहजादे' लगे बेटे करण

AT SVG latest 1

18 जून 2023

फोटो सोर्स: योगेन शाह

355065537 1232493270788360 743189414435323442 n 1

 देओल परिवार में इस समय जश्न का माहौल है. सनी देओल के लाडले बेटे करण देओल शादी के बंधन में बंध गए हैं. 

 करण-द्रिशा हुए एक

WhatsApp Image 2023 06 16 at 8.31.10 PM

करण देओल और उनकी मंगेतर द्रिशा आचार्य सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए हैं. 

354219577 916630096095175 5685254342748124352 n

शादी के मंडप से करण और द्रिशा की तस्वीरें और वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं. 

लाल जोड़े में दुल्हन बनीं द्रिशा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. द्रिशा के ब्राइडल लुक से नजरें हटाना भी मुश्किल है. 

द्रिशा ने अपनी शादी में रेड कलर का हैवी वर्क वाला लहंगा पहना, जिसके साथ उन्होंने डीप नेकलाइन का मैचिंग ब्लाउज और दुपट्टा कैरी किया.

इसके साथ द्रिशा ने चोकर स्टाइल नेकलेस, मांग टीका, और झुमकों के साथ अपना ब्राइडल लुक कंप्लीट किया.

शादी से द्रिशा का एक इनसाइड वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो हंसते-मुस्कुराते और नाचते-गाते मंडप पर एंट्री कर रही हैं. (Video- Viral Bhayni)

karan drisha wedding v

karan drisha wedding v

द्रिशा की बड़ी की स्माइल उनकी खुशी को जगजाहिर कर रही है.

वहीं, दूल्हे राजा करण भी क्रीम कलर की शेरवानी में किसी शहजादे से कम नहीं लग रहे हैं. करण ने मोतियों की माला और मैचिंग पगड़ी पहनकर अपने लुक को कंप्लीट किया. 

करण और द्रिशा के लिए 18 जून हमेशा के लिए यादगार तारीख बन गई है, क्योंकि इसी दिन दोनों हमेशा के लिए एक हुए हैं.