देओल परिवार में इस समय जश्न का माहौल है. सनी देओल के लाडले बेटे करण देओल शादी के बंधन में बंध गए हैं.
करण-द्रिशा हुए एक
करण देओल और उनकी मंगेतर द्रिशा आचार्य सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए हैं.
शादी के मंडप से करण और द्रिशा की तस्वीरें और वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं.
लाल जोड़े में दुल्हन बनीं द्रिशा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. द्रिशा के ब्राइडल लुक से नजरें हटाना भी मुश्किल है.
द्रिशा ने अपनी शादी में रेड कलर का हैवी वर्क वाला लहंगा पहना, जिसके साथ उन्होंने डीप नेकलाइन का मैचिंग ब्लाउज और दुपट्टा कैरी किया.
इसके साथ द्रिशा ने चोकर स्टाइल नेकलेस, मांग टीका, और झुमकों के साथ अपना ब्राइडल लुक कंप्लीट किया.
शादी से द्रिशा का एक इनसाइड वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो हंसते-मुस्कुराते और नाचते-गाते मंडप पर एंट्री कर रही हैं. (Video- Viral Bhayni)
karan drisha wedding v
karan drisha wedding v
द्रिशा की बड़ी की स्माइल उनकी खुशी को जगजाहिर कर रही है.
वहीं, दूल्हे राजा करण भी क्रीम कलर की शेरवानी में किसी शहजादे से कम नहीं लग रहे हैं. करण ने मोतियों की माला और मैचिंग पगड़ी पहनकर अपने लुक को कंप्लीट किया.
करण और द्रिशा के लिए 18 जून हमेशा के लिए यादगार तारीख बन गई है, क्योंकि इसी दिन दोनों हमेशा के लिए एक हुए हैं.