करण-द्रिशा की शादी में छाईं चाची तान्या, सलवार-सूट में लगीं खूबसूरत

18 जून 2023

फोटो सोर्स: योगेन शाह

18 जून को करण देओल-द्रिशा आचार्य सात फेरे लेकर एक-दूसरे के हमसफर बन चुके हैं. 

तान्या की सादगी ने जीता दिल 

जिंदगी के खास मौके पर करण ने आइवरी कलर की शेरवानी पहनी. वहीं रेड कलर के लहंगे में द्रिशा बहुत खूबसूरत दुल्हन लगीं.  

दूल्हा-दुल्हन के अलावा पंजाबी शादी में बॉबी देओल की वाइफ तान्या देओल ने भी अपनी सादगी से सबका ध्यान खींचा.

भजीते की शादी में तान्या ने आइवरी गोल्ड कुर्ता चूड़ीदार सेट पहना, जिसके लोअर हाफ में एंब्रॉयडरी की गई थी.

सलवार-सूट के साथ उन्होंने गले में डासमेंड नेकलेस पहना था. इसके अलावा कान में झुमके और एक बड़ी सी रिंग पहनकर अपने लुक कंप्लीट बनाया. 

 माथे पर बिंदी, मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर में करण देओल की चाची बेहद कमाल लगीं. 

पंजाबी वेडिंग में तान्या की सादगी फैंस को खूब भा रही है. एक फैन ने तान्या की तारीफ में कमेंट करते हुए उन्हें ब्यूटी बताया. 

वहीं दूसरे ने कहा कि बॉबी देओल की वाइफ किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लग रही हैं. कई लोगों को तान्या का स्टाइल काफी पसंद आया. 

करण और द्रिशा को नए सफर की ढेर सारी बधाई.