18 जून का दिन देओल फैमिली के लिए बेहद खास रहा. सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल और द्रिशा आचार्य शादी करके एक-दूजे के हो गए.
बॉबी ने करण-द्रिशा पर लुटाया प्यार
करण की शादी से उनके चाचा बॉबी देओल बेहद खुश नजर आए. भतीजे की शादी के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऑफिशियल पोस्ट शेयर की.
करण और द्रिशा के साथ तस्वीर शेयर करते हुए बॉबी ने लिखा, हमारे परिवार में एक बेटी आई है. भगवान आप दोनों को खुश रखे.
पारिवारिक तस्वीर में बॉबी देओल, द्रिशा आचार्य, करण देओल, बॉबी की वाइफ तान्या और उनका बेटा आर्यमान हैप्पी पोज देते नजर आए.
तस्वीर में बॉबी देओल की फैमिली न्यूली वेड्स के साथ हंसती-मुस्कुराती हुई दिख रही है.
दूसरी फोटो में बॉबी, करण को गाल पर Kiss करते हुए भी दिखे. इस तस्वीर में चाचा-भतीजे के बीच का प्यार साफ देखा जा सकता है.
बॉबी और तान्या जिस तरह न्यूली वेड्स कपल पर प्यार लुटाते दिखे, वो देखकर आम लोग काफी खुश हो गए.
सनी देओल ने भी इंस्टाग्राम पर करण और द्रिशा की तस्वीर शेयर उन्हें नए सफर की बधाई दी है.
कई फैंस कमेंट करके कह रहे हैं कि देओल फैमिली का हर मेंबर सच में खास और अलग है. इसलिए इनके बीच इतनी मोहब्बत है.
इससे पहले बॉबी और तान्या ने करण के संगीत पर रोमांटिक परफॉर्मेंस दी थी, जिसे काफी पसंद किया गया था.