करण देओल और द्रिशा आचार्या की शादी का जश्न शुरू हो चुका है. हल्दी सेरेमनी के बाद 16 जून को संगीत फंक्शन होस्ट किया गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर छा चुके हैं.
करण-द्रिशा का संगीत फंक्शन
संगीत सेरेमनी पर द्रिशा ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ कलरफुल लहंगा पहना. उन्होंने मैंचिंग नेकलेस, इयररिंग्स और और मिनिमल मेकअप के साथ अपना लुक कंप्लीट किया. Bollywood
खुशी के मौके पर करण ने अपनी होने वाली दुल्हनिया संग ट्विन करते हुए मल्टीकलर कुर्ता-पायजामा पहना, जिसमें वो बेहद हैंडसम लगे.
करण और द्रिशा को साथ देखकर बस फैंस यही कह रहे हैं कि ये जोड़ी परफेक्ट है.
बेटे की शादी में सनी देओल लगातार अपने डांस और लुक से फैंस को सरप्राइज कर रहे हैं. संगीत फंक्शन पर वो 'गदर' वाले अंदाज में नजर आए.
करण-द्रिशा की संगीत नाइट पर बॉबी देओल अपनी वाइफ तान्या देओल के साथ पहुंचे. दोनों की जोड़ी कमाल लगी. रोमांटिक अंदाज में पैपराजी के सामने कपल ने पोज दिया.
भतीजे के संगीत फंक्शन पर अभय देओल पिंक कलर के कुर्ता-पायजामा में बेहद स्टाइल में पोज देते हुए नजर आए.
संगीत सेरेमनी में दादा धर्मेंद्र के पहुंचते ही फंक्शन में चार चांद लग गए.
संगीत फंक्शन में सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर और बॉबी देओल के बेटे आर्यमन भी लाइमलाइट लूटते नजर आए.
रणवीर सिंह की मां अंजू भवनानी भी देओल परिवार की खुशियों का हिस्सा बनने संगीत सेरेमनी में शामिल हुईं.
करण देओल और द्रिशा आचार्या लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. वहीं अब 18 जून को दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.