सनी देओल के लाडले बेटे करण देओल ने 18 जून को द्रिशा आचार्य संग शादी रचाकर नई जिंदगी की शुरुआत की है.
करण-द्रिशा का रोमांस
शादी के बाद सनी के बहू-बेटे हनीमून पर भी निकल गए हैं. हिमाचल के मनाली की खूबसूरत वादियों में करण-द्रिशा एक दूजे संग यादगार पल गुजार रहे हैं.
करण देओल अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगातार हनीमून की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं, जिन्हें देखकर आपका मन भी खुश हो जाएगा.
हनीमून की एक तस्वीर में करण देओल मनाली की हसीन वादियों को निहारते हुए नजर आ रहे हैं.
एक तस्वीर में करण ने मनाली के खुशनुमा मौसम, हरियाली और पहाड़ों की झलक फैंस को दिखाई है.
करण देओल ने अपने कॉटेज से एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें तेज बारिश होती दिख रही है.
करण की पोस्ट से साफ जाहिर है कि वो प्राकृति के बीच अपनी लेडी लव द्रिशा संग रोमांटिक टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
द्रिशा ने भी मनाली के हसीन नजारों की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिन्हें उनके हबी करण ने री-शेयर किया है.
हालांकि, करण-द्रिशा हनीमून की तस्वीरों में एक फ्रेम नजर नहीं आए. फैंस न्यूली मैरिड कपल को एक साथ देखने के लिए बेताब है.