करण देओल और द्रिशा आचार्य के फैंस ना जाने कब से इनकी शादी का इंतजार कर रहे थे. इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं. करण-द्रिशा शादी करके एक-दूजे के हो चुके हैं.
करण-द्रिशा का नया सफर
शादी के बाद सनी देओल के बड़े बेटे करण ने इंस्टाग्राम पर वेडिंग पिक्चर्स शेयर की हैं.
फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, तुम आज भी मेरी हो और हमेशा मेरी रहोगी. सभी को शुभकामनाओं और आर्शीर्वाद के लिए शुक्रिया.
तस्वीरों में करण और द्रिशा मंडप के नीचे बैठे दिख रहे हैं. दूल्हे राजा के चेहरे पर अपनी दुल्हनिया को पाने की खुशी झलक रही है.
वेडिंग डे पर द्रिशा ने लाल सुर्ख लहंगा पहना. द्रिशा का ब्राइडल लुक काफी यूनीक रहा. उन्होंने लहंगे के साथ मिनिमल ज्वैलरी पहनी.
द्रिशा ने चोकर स्टाइल नेकलेस, मांग टीका, और झुमकों के साथ अपना ब्राइडल लुक कंप्लीट किया. शादी पर चूड़ा ना पहनकर सनी देओल की बहू ने नया ट्रेंड सेट किया.
उनकी मांग में करण के नाम का लाल सिंदूर दिखा. मंडप के नीचे करण अपनी दुल्हनिया का हाथ थामे दिखे.
वहीं द्रिशा खुशनुमा लम्हे में शरमाती नजर आईं. करण और द्रिशा को देखकर फैंस का दिल खुश हो गया.
हर कोई इनकी जोड़ी को खूबसूरत बता रहा है. कई फैंस कमेंट में हार्ट इमोजी शेयर करके इन्हें प्यार दे रहे हैं.
एक बार फिर से करण और द्रिशा को नये सफर की ढेर सारी बधाई.