फोटो सोर्स: योगेन शाह/ इंस्टाग्राम
बॉलीवुड और टीवी गलियारों में इस हफ्ते सितारों के कई दिलचस्प फोटोज सामने आए, जिन्हें देखकर फैंस का दिल खुशी से गदगद हो गया.
इस हफ्ते वायरल हुए ये फोटोज
बेटे करण देओल की शादी के फंक्शन में सनी देओल की बीवी सालों बाद उनके साथ नजर आईं, तो वहीं 48 साल की शिल्पा ने मोनोकनी पहन खूब कहर ढाया.
सनी देओल के बेटे करण देओल ने संगीत के फंक्शन में अपनी होने वाली दुल्हन द्रिशा आचार्य संग खूब पोज दिए. दोनों ने अपने लुक से लाइमलाइट लूट ली.
करण और द्रिशा 18 जून को शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों का वेडिंग फोटो वायरल है.
बेटे की शादी में सनी की पत्नी पूजा देओल ने पूरी लाइमलाइट लूट ली. ग्रीन लहंगे में सनी की बीवी की फोटो वायरल हो रही है.
कजिन करण के संगीत फंक्शन में बॉबी देओल के बेटे आर्यमान देओल को देखकर फैंस की धड़कनें तेज हो गईं. आर्यमान को फैंस ने रणवीर सिंह की कॉपी बताया.
बेटे करण की शादी में सनी देओल सालों बाद पत्नी संग दिखाई दिए. सनी की पत्नी को देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
सनी देओल ने बेटे की शादी में स्पेशल डिजाइन वाली मेहंदी लगवाई. एक्टर की मेहंदी को फैंस ने काफी पसंद किया.
तलाक की खबरों के बीच नेहा कक्कड़ ने पति संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं, जिसे देखकर फैंस ने राहत की सांस ली.
48 की उम्र में शिल्पा शेट्टी ने मोनोकनी में अपनी सिजलिंग तस्वीर शेयर की. शिल्पा के टोंड फिगर पर फैंस अपना दिल हार बैठे.
ऋतिक रोशन एक वर्कआउट फोटो में अपना अंडरगारमेंट दिखाते नजर आए, जिसपर लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया.