हनीमून पर करण-द्रिशा, बोले- तुम मुझे अच्छा स्टाइल करती हो, चाचू बॉबी ने किया रिएक्ट

5 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल के बेटे करण देओल शादी के बाद से सुर्खियों में नजर आ रहे हैं. पहले तो यह पत्नी द्रिशा और फैमिली के साथ मनाली वेकेशन पर गए थे.

हनीमून पर करण-द्रिशा

अब करण, केन्या के जंगलों में हनीमून मोमेंट्स एन्जॉय कर रहे हैं. वहां से तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. 

करण ने हाल ही में खुद की दो फोटोज शेयर कीं जो हैं तो मनाली कीं, पर कैप्शन में पत्नी की तारीफ की है.

करण ने लिखा है कि द्रिशा आचार्या, तुम मुझे हमेशा अच्छा स्टाइल करती हो. अच्छा दिखाती हो. 

करण की इस पोस्ट पर चाचू बॉबी देओल ने कपल पर प्यार लुटाया है. रेड हार्ट इमोजी बनाई हैं. 

करण और द्रिशा जल्द ही मुंबई लौटेंगे, पर अभी दोनों केन्या में हनीमून एन्जॉय कर रहे हैं. 

बता दें कि करण और द्रिशा की शादी में दादा धर्मेंद्र पहुंचे थे. उन्होंने जमकर भांगड़ा किया था.

वहीं, हेमा मालिनी और ईशा देओल, इस शादी का हिस्सा नहीं बने थे, जिसकी काफी चर्चा हुई थी. 

शादी के बाद मनाली में देओल परिवार ने रिसेप्शन पार्टी की थी, जिसमें करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे.