हनीमून पर करण, आर्मी जवानों संग बिताया वक्त, पापा सनी ने किया रिएक्ट 

27 जून 2023

फोटो सोर्स: योगेन शाह

द्रिशा आचार्य संग शादी के बाद करण देओल हनीमून के लिए मनाली पहुंच गए हैं. करण इंस्टाग्राम पर मनाली की हसीन वादियों से फोटोज और वीडियोज भी शेयर कर रहे हैं. 

करण ने जवानों संग बिताया दिन 

वहीं अब करण ने सोशल मीडिया पर आर्मी जवानों के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. 

करण मनाली की पहाड़ियों पर देश की रक्षा करने वाले जवानों के साथ हंसते-मुस्कुराते पोज देते दिख रहे हैं. 

करण लिखते हैं, हमारी भारतीय सेन को आदर, सम्मान और शुक्रिया. 

मनाली में बड़े बेटे को इंडियन आर्मी के साथ देखकर पापा सनी का दिल खुश हो गया है. 

बेटे करण की पोस्ट पर सनी देओल ने प्यार लुटाते हुए कमेंट में हार्ट इमोजी शेयर किए हैं. 

करण की पोस्ट देखने के बाद सिर्फ पापा सनी ही नहीं, बल्कि उनके फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. 

कई फैंस कमेंट करते हुए करण देओल को प्योर हार्ट बता रहे हैं. वहीं कुछ उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं.