सनी देओल के लाडले बेटे करण देओल शादी के बाद अपनी डार्लिंग पत्नी द्रिशा संग जिंदगी के हर मोमेंट को यादगार बना रहे हैं.
हनीमून एन्जॉय कर रहे करण-द्रिशा
मनाली में पापा-भाई संग फैमिली वेकेशन एन्जॉय करने के बाद करण और द्रिशा अब अफ्रीका के मसाई मारा में हनीमून मनाने पहुंच गए हैं.
करण देओल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हनीमून से कई वीडियोज और फोटोज शेयर किए हैं.
पहले वीडियो में करण फ्लाइट में बैठे दिखाई दे रहे हैं. मसाई मारा पहुंचने के बाद करण ने वहां के जंगलों की झलक फैंस को दिखाई.
करण के इंस्टा पोस्ट से पता चल रहा है कि कपल ने अफ्रीका में जंगल की सफारी का भी मजा लिया.
करण पत्नी संग जिस खूबसूरत सफारी कैंप में ठहरे हैं, उन्होंने उसकी झलक भी फैंस को दिखाई है.
करण के हनीमून पोस्ट फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. करण के पोस्ट से साफ जाहिर है कि वो शादी के बाद पत्नी संग कितना खूबसूरत टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
हालांकि, करण ने अपनी पत्नी की झलक नहीं दिखाई, फैंस कपल को एक फ्रेम में देखने के लिए बेताब हैं. सही कहा ना?