सनी देओल के बेटे और धर्मेंद्र के लाडले पोते करण देओल शादी के बाद अपनी जिंदगी के हर पल को यादगार बना रहे हैं.
हनीमून पर चिल कर रहे करण
18 जून को द्रिशा आचार्य संग सात फेरे लेने के बाद करण देओल अब हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में हनीमून एन्जॉय कर रहे हैं.
करण देओल अपने हनीमून से वीडियोज और फोटोज शेयर करके फैंस को लगातार ट्रीट भी दे रहे हैं.
सनी के बेटे ने अब एक बार फिर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हनीमून से कुछ मजेदार वीडियोज-फोटोज शेयर किए हैं.
करण ने हिमाचल में लजीज पकवानों का मजा लिया. एक्टर ने अपने फार्म हाउस से डोसा बनने का वीडियो भी शेयर किया है, जिसे देखकर आपके मुंह भी पानी आ जाएगा.
करण पत्नी को हिमाचल के Wool Cafe भी लेकर गए, जहां दोनों ने रोमांटिक टाइम स्पेंड किया. द्रिशा ने खूबसूरत रेस्टोरेंट का फोटो अपने इंस्टा पर शेयर किया, जिसे करण ने भी री-शेयर किया.
एक दूसरे वीडियो में करण देओल हिमाचल की खूबसूरत वादियों में हो रही तेज बारिश का मजा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो में करण की बैक साइड नजर आ रही है. वो हिमाचल के पहाड़, हरियाली, बारिश के बीच सुकून के पल गुजारते देखे जा सकते हैं.
करण के हनीमून पोस्ट ने फैंस का दिल खुश कर दिया है. फैंस न्यूली मैरिड कपल को ढेर सारा प्यार और ब्लेसिंग्स दे रहे हैं.