हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स के कई दिलचस्प फोटोज वायरल हुए.
इस हफ्ते वायरल हुए ये फोटोज
राम चरण को उनकी लिटिल प्रिंसेस और पत्नी संग हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट किया गया. वहीं, करण देओल ने हनीमून की झलक फैंस को दिखाई. आइए देखते हैं इस हफ्ते के वायरल फोटोज...
शादी के 11 साल बाद राम चरण पिता बने हैं. 20 जून को उनकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया.
राम चरण जैसे ही पत्नी और बेटी को घर लाने के लिए अस्पताल से बाहर निकले तो पैपराजी ने उन्हें कैमरों में कैद कर लिया. बेटी और पत्नी संग एक्टर की फोटो वायरल है.
शादी के बाद सनी देओल के बेटे-बहू हिमाचल प्रदेश में हनीमून मनाने निकल पड़े. हिमाचल की हसीन वादियों से करण ने पत्नी संग फोटो शेयर की, जो वायरल हो गई.
डिलीवरी के बाद शोएब इब्राहिम ने पत्नी दीपिका कक्कड़ की अस्पताल से तस्वीर शेयर करके उनका हेल्थ अपडेट दिया.
पोते करण देओल की शादी से धर्मेंद्र की उनकी पहली पत्नी संग फोटो वायरल हुई, जिसे फैंस ने खूब प्यार दिया.
टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने रिवीलिंग व्हाइट मोनोकनी में अपनी तस्वीरें शेयर की. फोटोज वायरल होते ही लोगों ने एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया.
करण की शादी के बाद देओल परिवार ने लग्जरी कार पॉर्शे खरीदी. वायरल फोटो में धर्मेंद्र और सनी कार के साथ पोज देते नजर आए.
सनी देओल की पत्नी पूजा देओल का बेटे करण की शादी से एक फोटो वायरल हुआ, जिसमें वो बहू द्रिशा आचार्य संग खिलखिलाकर हंसती हुई नजर आईं.
42 साल की श्वेता तिवारी ने किलर तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वो बाथरूम में शावर के नीचे पोज देती नजर आईं. एक्ट्रेस की तस्वीरें खूब वायरल हुईं.
पॉप सिंगर रिहाना का फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें वो गले में 5.7 करोड़ की वॉच पहने नजर आईं.
पोते करण की शादी के बाद धर्मेंद्र ने आलिया भट्ट संग तस्वीर शेयर करके एक्ट्रेस पर प्यार लुटाया.