सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल, द्रिशा आचार्य संग शादी करके अपने रिश्ते को नया नाम देने जा रहे हैं. द्रिशा-करण के प्री-वेडिंग फंक्शन की फोटोज-वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
कैसी होगी करण की शादी?
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 18 जून को द्रिशा-करण दिन में इंटीमेट वेडिंग करेंगे. उसी रात रिसेप्शन पार्टी भी होगी, जिसमें हिंदी सिनेमा के कई बड़े सितारे शामिल होंगे.
करण की ग्रैंड वेडिंग मुंबई के Taj Lands End से होगी. करण की शादी पर देओल फैमिली उन्हें अपनी खास परफॉर्मेंस से सरप्राइज करने वाली है.
वेडिंग के लिए सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र के सुपरहिट गानों की लिस्ट तैयार कर ली गई है.
सनी हों या बॉबी देओल फैमिली के सभी मेंबर्स बहुत ज्यादा एक्सप्रेसिव नहीं हैं. इसके बावजूद वो द्रिशा और करण की खुशियों में चार चांद लगाने के लिए परफॉर्मेंस देते दिखेंगे.
वेडिंग डेकोरेशन की जिम्मेदारी द्रिशा की मां चिमू आचार्य ने ली है. करण चाहते हैं कि डेकोरेशन में कोई भी चीज बहुत ज्यादा ना लगे. शादी की सजावट द्रिशा के व्यक्तित्व को देखते हुए की गई है.
कहा जा रहा है कि देओल फैमिली चाहती थी कि घर में शादी की खुशियां महसूस हों. इसलिए हल्दी और मेहंदी फंक्शन घर पर रखे गए. वहीं शादी के लिए होटल चुना गया.
करण देओल और द्रिशा की शादी के लिए सिर्फ देओल फैमिली ही नहीं, बल्कि इनके फैंस भी काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं.