18 जून को करण देओल और द्रिशा आचार्य की शादी हो चुकी है. दोनों की वेडिंग फोटोज और वीडियोज ने सोशल मीडिया पर त्योहार सा माहौल बना दिया है.
द्रिशा का धमाकेदार डांस
अब करण की दुल्हनिया द्रिशा आचार्य का एक अनसीन वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो जमकर डांस करती दिख रही हैं.
ये वीडियो करण और द्रिशा के प्री-वेडिंग फंक्शन का है. प्री-वेडिंग फंक्शन पर द्रिशा ने साड़ी पहनकर ऐसा डांस किया, जैसे डांस लाइक नो वन इज वॉचिंग.
गर्ल गैंग के साथ द्रिशा को डांस करते देखकर सनी देओल काफी खुश नजर आ रहे हैं.
फंक्शन में द्रिशा मस्ती से नाच रही हैं और सनी देओल दूर से खड़े होकर बहू का डांस देखकर खुश हो रहे हैं.
ये वीडियो देखकर फैंस का मन खुशी से झूम उठा है. एक फैन ने लिखा, सनी कितने कूल ससुर हैं. दूसरे ने लिखा, द्रिशा कितनी मासूमियत से डांस कर रही हैं.
एक फैन ने सनी देओल के लिए लिखा, ससुर हो तो ऐसा, जो अपनी बहू की खुशी में कितने खुश दिख रहे हैं.
द्रिशा के डांस और खूबसूरती पर फैंस दिल हार रहे हैं. कई सारे लोग हार्ट इमोजी बनाकर उन पर प्यार लुटा रहे हैं.
आपने न्यूली वेड्स कपल को प्यार भेजा या नहीं?