करण देओल ने हाथों पर लगाई द्रिशा के नाम की मेहंदी, खुशी से लाल हुआ चेहरा 

15 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल, द्रिशा आचार्य संग शादी करके जिंदगी का नया सफर शुरू करने जा रहे हैं. द्रिशा और करण के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं. 

करण ने हाथों में लगाई मेहंदी 

15 जून को करण की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी हुई. मेहंदी सेरेमनी में करण ने हाथों पर लेडी लव द्रिशा के नाम की मेहंदी रचाई. 

पैपराजी के कैमरे पर वो अपने हाथों की मेहंदी फ्लॉन्ट करते दिखे. इस दौरान उन्होंने येलो कलर का कुर्ता पायजामा पहना था, जिसमें वो बेहद हैंडसम लगे. 

ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ उन्होंने स्टाइलिश सा चश्मा पहना, जिससे उनके लुक में चार चांद लग गए. 

कार के अंदर बैठे करण के चेहरे पर शादी की खुशी दिखी. हंसते हुए उनका चेहरा खुशी लाल दिखा. 

एक्टर के चेहरे की स्माइल और ग्लो बता रहा है कि वो अपने प्यार को हमसफर बनाने के लिए कितने एक्साइटेड हैं. 

बेटे करण के मेहंदी फंक्शन में सनी देओल ने भी हाथों पर यूनीक मेहंदी लगवाई, जिसमें चारों धर्मों का साइन बना हुआ था. 

करण-द्रिशा 18 जून को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इनकी खुशियों में शरीक होना मत भूलिएगा.